हाइलाइट्स
ग्रेटर नोएडा में गाड़ी के नाम के साथ अजीबो गरीब क्रिएटिविटी की गई
जिसकी तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया
नोएडा. नोएडा में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी गाड़ियों पर तरह-तरह की क्रिएटिविटी करते रहते हैं. कभी गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखवा कर तो कभी क्रिएटिविटी कर सड़क में अलग दिखने कि कोशिश करते हैं. ग्रेटर नोएडा में गाड़ी के नाम के साथ एक ऐसा ही अजीबो गरीब क्रिएटिविटी की गई, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लेते हुए गाड़ी का चालान काट दिया.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में लोग अपनी गाड़ी पर अपने शौक के अनुसार अलग-अलग तरीके के क्रिएटिविटी जैसे काम करते रहते हैं, ताकि उनकी गाड़ी सड़क पर सबसे अलग लगे. दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर सबसे ज्यादा जातिसूचक शब्द लोग इस्तेमाल करते हैं. जिस पर ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर एक्शन भी लेती रहती है. ग्रेटर नोएडा में एक गाड़ी का फोटो सामने आया है, जिसमें टाटा पंच गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी दिखाते हुए गाड़ी के नाम के आगे सर और पीछे जी लगा दिया, यानी गाड़ी का पूरा नाम सरपंच जी कर दिया. गाड़ी ग्रेटर नोएडा इलाके में घूम रही थी, किसी ने गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी देख गाड़ी की फोटो खींच ली. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फोटो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फोटो ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचने पर गाड़ी का 500 का चालान काट दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जाति और धर्म सूचक शब्दो को लेकर करवाई के आदेश के बाद नोएडा में भी इसको लेकर अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फोटो वायरल होने के बाद इस गाड़ी का भी चालान काटा है. अबतक जिलें में ऐसे हजारों गाड़ियों का चालान काट चुकी है.
.
Tags: Greater noida news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 11:26 IST