Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Nov, 2023 04:59 PM
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में एक युवक बारात में कार के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहा था। इस दौरान वो कार से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार…
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में एक युवक बारात में कार के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहा था। इस दौरान वो कार से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह पूरा मामला जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव का है। जहां के थाना प्रभारी वरिष्ठ उप-निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जारचा के पटारी गांव का निवासी मोहम्मद इरफान (32) गसूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में बृहस्पतिवार रात को एक बारात में शामिल होने आया था। वह कार की डिक्की पर चढ़कर स्टंट कर रहा था। इसी बीच चालक ने कार चला दी, जिससे इरफान नीचे गिर गया।
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। लेकिन, युवक ऐसे स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे और रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान गवा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दंपती समेत तीन की मौत
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में टनकपुर राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ माह एक बच्चा घायल हो गया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।