Noida News: संशोधित – ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा


फोटो

ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा

– सूरजपुर में दो चालकोें के विवाद में बीच बचाव करने पर किया हमला

– वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया

माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। सूरजपुर में दो चालकों के विवाद में बीच बचाव करना ऑटो चालक अंकित को महंगा पड़ गया। एक पक्ष लोगों ने अंकित को सड़क पर गिराकर लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर बेरहमी से पीटा। इसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात का वीडियो वायरल होने पर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार को हरकत में आना पड़ा। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक सप्ताह में विवेचना पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने के निर्देश दिए। आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दानिश और अज्ञात आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने छह संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि दादरी निवासी अंकित मंगलवार देर शाम सूरजपुर कस्बे के स्टैंड पर अपने ऑटो में बैठा था। तभी दो ऑटो चालकों को विवाद होने लगा। अंकित ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराने का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर दानिश और उसके तीन-चार साथी भड़क गए और अंकित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अंकित घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसकेे बाद भी आरोपी अंकित को बेरहमी से पीटते रहे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। अंकित को उसके साथियों और परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। बृहस्पतिवार को इस मामले की शिकायत सूरजपुर कोतवाली में दी। पुलिस ने शुरुआत में मामला मारपीट का मानते हुए कार्रवाई की, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और आलाधिकारियों के निर्देश पर दानिश और अज्ञात आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने छह संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।

—–

जेवर में भी पशुपालक पर किया हमला

बृहस्पतिवार को जेवर के पशुपालक हनीफ उर्फ काले पर पर इसी तरह लाठी-डंडों से जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीड़ित का आरोप था कि आरोपियों ने काटने के लिए भैंस बेचने का विरोध करने पर पुलिस की मौजूदगी में हमला किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित का आरोप था कि मुख्यारोपियोें पर कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रेनो वेस्ट में होटल में हमले के आरोपी गिरफ्तार नहीं

ग्रेनो वेस्ट में थाइलैंड से शिफ्ट कर होटल खोलने वाले हेमवंत सिंह व मैनेजर, जीएम पर दस दिन पहले कार सवारों ने बेखौफ होकर हमला किया था। एक दिन पहले ही होटल का प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने उद्घाटन किया था। यह वारदात होटल के सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। पुलिस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मामले में पुलिस की तीन टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपियों पर गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। होटल पर हमले के आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होंगे। – सुनीति, डीसीपी सेंट्रल जोन

नोएडा में भी हो चुका है विवाद

नोएडा। बीते दिनों नोएडा में भी इस तरह का विवाद सामने आ चुका है। 24 जुलाई को थाना फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-66 स्थित ममूरा गांव में बाइक से चूहे को कुचलने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। बात बढ़ने पर दोनों गुटों में लात-घूंसे चले। पुलिस ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ धारा-151 में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने सेक्टर-66 स्थित ममूरा गांव में खान बिरयानी विक्रेता जैनुल को गिरफ्तार किया, हालांकि पुलिस ने चूहे को कुचलने पर कार्रवाई से इन्कार किया था। पुलिस का कहना था कि बिरयानी खरीदने पर पैसों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जबकि स्थानीय निवासियों ने चूहे को कुचलने की बात कही थी।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *