स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइस ने अपने यूजर्स के लिए एक नई ब्लूटुथ कॉलिंग वॉच लॉन्च की है। इस वॉच को NoiseFit Endeavour नाम से पेश किया गया है। स्मार्टवॉच फंग्शनल क्राउन और पुश बटन के साथ आती है। इसके अलावा वॉच एंड्रॉइड और आईओएस के साथ कम्पैटिबल है। नॉइस की नई स्मार्चवॉच में 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस की सुविधा भी मिलती है।