Noise ने पेश की राउंड डायल डिजाइन वाली ब्लूटुथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, चेक करें कीमत और फीचर्स – Noise launched NoiseFit Endeavour Bluetooth Calling Smartwatch check features and price


स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइस ने अपने यूजर्स के लिए एक नई ब्लूटुथ कॉलिंग वॉच लॉन्च की है। इस वॉच को NoiseFit Endeavour नाम से पेश किया गया है। स्मार्टवॉच फंग्शनल क्राउन और पुश बटन के साथ आती है। इसके अलावा वॉच एंड्रॉइड और आईओएस के साथ कम्पैटिबल है। नॉइस की नई स्मार्चवॉच में 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस की सुविधा भी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *