Nothing Phone 1 vs Nothing Phone 2: स्मार्टफोन मार्केट में Nothing सबसे ताजा नामों से एक है. ब्रांड ने अब तक दो फोन्स को लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी खुद को ऐपल से लगातार कंपेयर करती है. ब्रांड के पहले फोन को लोगों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. ऐसा लगता है कि फोन 2 के आते-आते ब्रांड की चमक फीकी पड़ गई है. दोनों ही फोन्स Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.