
New Zealand vs South Africa Live World Cup Match Updates: आईसीसी वर्ल्ड कप में आज (1 नवंबर) टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की पुणे में टक्कर है. ये दोनों ही टीमें इस समय शीर्ष तीन में हैं शामिल हैं. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद अहम है. इस मैच में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने जीता और पहले फील्डिंंग करने का फैसला किया.
दोनों टीमों ने इस महत्वपूर्ण मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्युसन की जगह टिम साउदी आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पेशल कवरेज
Advertisement
ऐसा रहा है दोनों टीमों का वर्ल्ड कप का सफर
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ये वो दो टीमें हैं, जिन्होंने आज तक विश्व कप नहीं जीता है लेकिन निश्चित रूप से इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती मैच जीतकर ही लय कायम कर ली थी, उनके नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं, इसके बावजूद वे टूर्नामेंट में आगे बढ़ रहे हैं.
वे अपने पिछले दो गेम हार चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो न्यूजीलैंड ने लगभग 388 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. वह प्वाइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है.
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड (वनडे )
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच कुल 71 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 25 बार न्यूजीलैंड की टीम जीती है. वहीं 41 बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. 5 मैच बिना किसी रिजल्ट के समाप्त हुए.
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड (वनडे वर्ल्ड कप)
कुल मैच 8
न्यूजीलैंड जीता 6
साउथ अफ्रीका जीता 2
केन विलियमसन हैं मैच से बाहर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच से बाहर हैं. विलियमसन ने पिछले दो दिनों में नेट्स में बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच से पहले उनका फिर से मूल्यांकन किया जाएगा.