NZ vs SL Live Cricket Score, World Cup 2023: श्रीलंका की पारी समाप्त, न्यूजीलैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 172 रन


NZ vs SL Live Score Online, New Zealand vs Sri Lanka World Cup Live Cricket Score: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम आमने-सामने है। मैच का आयोजन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 171 रनों पर ऑलराउट हो गई है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मैच के पल-पल के अपडेट नीचे देख सकते हैं।

जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 73 रन बनाकर खेल रही है। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर के भीतर ही 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। जिसमें कप्तान कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा भी शामिल थे जिन्होंने पूरे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती झटकों के बावजूद कुसल परेरा ने अपना अटैक जारी रखा और 51 रन बनाए हालांकि वे अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और आउट हो गए। कुसल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और टीम लगातार विकेट गंवाती गई। अंत में तीक्षणा ने बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे ले गए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट शानदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने 3 विकेट झटके। इसके अलावा सेंटनर ने भी कमाल किया।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *