Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव, मुंबई में होगा फैसला; IOC ने ROC को निलंबित किया


Proposal to include cricket 2028 Olympics; International Olympic Committee suspends Russian Olympic Committee

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने पर बातचीत जारी है; IOC ने ROC को निलंबित किया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने की तैयारी कर जारी है। 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल करने पर फैसला किया जा रहा है। क्रिकेट के साथ-साथ फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल को भी शामिल किया जाने पर फैसला किया जा रहा है। मुंबई में 15 अक्तूबर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में क्रिकेट का शामिल होना तय है, जबकि लैक्रूज और स्क्वॉश इन खेलों के अतिरिक्त खेल होंगे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से रूस ओलंपिक समिति (ROC) को निलंबित कर दिया। 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने गुरुवार को कहा- लॉस एंजिल्स समिति ने पांच खेलों का प्रस्ताव रखा है जो लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें क्रिकेट भी शामिल है। एग्जीक्यूटिव बोर्ड (कार्यकारी बोर्ड) कल की बैठक में इस मामले को उठाएगा।

क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे। हालांकि, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन ऐसा संभाव नहीं हो पाया। दरअसल, आईओसी क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय उपमहाद्वीप के बाजार को भुनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए पुरुष और महिला टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

Image

IOC ने ROC को क्यों निलंबित किया?

दरअसल, पांच अक्तूबर को रूसी ओलंपिक समिति ने एक फैसला लिया था, जिसमें यूक्रेन के अधीन आने वाले रिजनल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन को अपने मेंबर के तौर पर शामिल करने का फैसला लिया गया था। आईओसी ने इसे ओलंपिक के नियमों और तौर तरीकों का उल्लंघन माना था। इसे IOC ने इसे ओलंपिक चार्टर के हिसाब से यूक्रेन के क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन माना है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रूस ओलंपिक समिति को आगे सूचना मिलने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

अब रूसी ओलंपिक समिति राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के तर्ज पर काम नहीं कर सकेगी। किसी ओलंपिक से जुड़े खेल या कामों के लिए उन्हें आईओसी से फंडिंग नहीं मिलेगी। साथ ही किसी रूसी एथलीट, जिसके पास रूस का पासपोर्ट हो, उसके किसी तटस्थ ध्वज के तहत पेरिस ओलंपिक या 2026 ओलंपिक विंटर गेम्स में हिस्सा लेने को लेकर भी IOC ही फैसला लेगा। 

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *