Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट की वापसी, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने दी हरी झंडी


Cricket Return In Olympics: ओलंपिक खेलों में एक बार फिर क्रिकेट की वापसी होगी. क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने 2028 में लॉस ऐन्जेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है. इससे पहले क्रिकेट 1900 में हुए ओलंपिक खेलों का हिस्सा था. 

ओलंपिक में खेले जाने वाला क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में होगा. इसके अलावा स्क्वैश की भी 2028 के ओलंपिक खेलों का हिस्स बनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मीटिंग में क्रिकेट और स्क्वैश को 2028 के लिए हरी झंडी दिखाई गई. क्रिकेट और स्क्वैश को मिलाकर कुल 5 खोलों को शामिल किया जाएगा. 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, “लॉस एंजिल्स आयोजन समिति का पांच नए खेलों को शुरू करवाने के प्रस्ताव को आईओसी कार्यकारी बोर्ड की ओर से एक पैकेज के रूप में स्वीकार किया गया है. पांच खेलों में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और क्रिकेट शामिल है.

एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड 

बता दें कि हाल ही में चीन के हांगझाऊ में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत का परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ ने की थी. वहीं, महिला भारतीय क्रिकेट टीम की कमान नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ही संभाली थी. 

पुरुष और महिला दोनों ही भारतीय टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल के ज़रिए शुरुआत की थी. पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से शिकस्त दी थी. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश और फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 

वहीं महिला टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. फिर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से और फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर मेडल पर कब्ज़ा किया था. 

ये भी पढ़ें….

IND vs PAK Head To Head: वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, जानें कब-कब मिली शिकस्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *