OnePlus 12 के लुक से हटा पर्दा, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई तस्वीर; तीन कलर ऑप्शन में आ रहा फोन – OnePlus Showed rear design color variants of OnePlus 12 launching On December 5


OnePlus 12 की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें बनी हुई हैं। कंपनी ने आधिकारिक जानकारी के साथ यह भी साफ कर दिया है कि OnePlus 12 स्मार्टफोन को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है। इसी बीच OnePlus 12 को लेकर कुछ ऑफिशियल बैनर सामने आए हैं। इन ऑफिशियल बैनर के साथ अपकमिंग फोन के डिजाइन को लेकर हिंट मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *