OnePlus 12R Genshin Impact: 28 फरवरी को अपने नए फ्लैगशिप फोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी वनप्लस


वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत में एक मेगा इवेंट आयोजित किया था. इस इवेंट में वनप्लस ने कुल तीन प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन और एक ईयरबड्स है. इनके नाम OnePlus 12, OnePlus 12R और OnePlus 12R है. इन तीनों डिवाइस के अलावा कंपनी ने अपने इस इवेंट में एक स्पेशल एडिशन फोन को भी पेश किया है, जिसका नाम OnePlus 12R Genshin Impact Special Edition है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *