वनप्लस इंडिया अपने पहले एआई म्यूजिक फेस्टिवल को आयोजित करने जा रहा है। कंपनी की ओर से इस फेस्टिवल की तारीख और वेन्यू की जानकारी भी सामने आ चुकी है। कंपनी का यह म्यूजिक फेस्टिवल (OnePlus AI Music Festival) अगले महीने 17 दिसंबर को होने जा रहा है। आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक ग्रैमी पुरस्कार विजेता Afrojack भी इस इवेंट का हिस्सा होंगे।