OpenAI के CEO Sam Altman को पसंद आया एपल का खास गैजेट, कहा ये दूसरी सबसे प्रभावशाली टेक्नोलॉजी – OpenAI CEO Sam Altman liked Apple vision pro check his comment on this latest producs


Sam Altman के द्वारा एक X पोस्ट में कहा गया है कि एपल विजन प्रो दुनिया की दूसरी सबसे प्रभावशाली टेक्नोलॉजी है। जबकि पहले स्थान पर अभी भी एपल का आईफोन है। इसके अलावा इन्होंने एक यूजर को रिप्लाई देते हुए कहा कि चैट जीपीटी बहुत खराब है। बता दें ओपनएआई वही कंपनी है जिसने चैट जीपीटी को बनाया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *