OpenAI में वापसी को लेकर ऑल्टमैन की बोर्ड से बात: बातचीत में कंपनी के कुछ निवेशक भी शामिल, CEO के तौर पर लौट सकते हैं सैम


चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की कंपनी में वापसी को लेकर बोर्ड मेंबर एडम डी’एंजेलो और कंपनी के अंतरिम CEO एम्मेट शियर के साथ बातचीत चल रही है। बातचीत में OpenAI के कुछ निवेशक भी शामिल हैं, जो ऑल्टमैन को कंपनी में वापस लाना चाहते हैं। ब्लूमबर्ग ने इसे मामले से जुड़े लोगों से बातचीत के आधार पर इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। | चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की कंपनी में वापसी को लेकर बोर्ड मेंबर एडम डी’एंजेलो और कंपनी के अंतरिम CEO एम्मेट शियर के साथ बातचीत चल रही है।Altman talks to the board about returning to OpenAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *