ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कहा कि चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती अंतरिम CEO की जिम्मेदारी निभाएंगी. इसके अलावा कंपनी परमानेंट CEO के लिए खोज जारी रखेगी. बता दें कि अमेरिकी AI फर्म ने CEO सैम ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं जताया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.