
Oppo Find X7 Pro पर ओप्पो फाइंड एक्स7 सीरीज चीनी स्प्रिंट फेस्टिवल 2024 से पहले लॉन्च होगी जो 10 फरवरी से 17 फरवरी के बीच होने वाला है। तो इसका मतलब है कि हम फरवरी की शुरुआत या जनवरी के अंत में ओप्पो फाइंड एक्स7 की शुरुआत देख सकते हैं। चीनी स्मार्टफोन दिग्गज Find X6 सीरीज से पहले Find X7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।