OTT और सिनेमाघर ही नहीं, इस हफ्ते छोटे पर्दे पर भी लगेगा मनोरंजन का तड़का
मनोरंजन
11:12 am
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में मनोरंजन ही मनाेरंजन होने वाला है। बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी आपके बीच आने वाली हैं।
हर हफ्ते OTT और सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए कुछ नया परोसा जाता है और इस बार टीवी पर भी खूब धूम-धड़ाका होगा।
जहां सिनेमाघर और OTT पर धमाल मचने वाला है, वहीं सलमान खान ‘बिग बॉस 17’ के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं।
आइए जानें आपके लिए क्या कुछ है खास।
‘धक धक’
रोड ट्रिप पर आधारित फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए अब एक बार फिर ऐसी ही फिल्म आ गई है।
फिल्म का नाम ‘धक धक’ है, जिसमें चार बाइकर महिलाओं के रोड ट्रिप की कहानी को दिखाया जाने वाला है।
बतौर निर्माता तापसी पन्नू की यह पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई है।
‘गुठली लड्डू’
हिंदी सिनेमा में संजय मिश्रा एक ऐसे अभिनेता हैं, जो एक तरफ बड़ी-बड़ी व्यावसायिक फिल्में करते हैं, वहीं वह कुछ ऐसी फिल्मों का भी चुनाव करते हैं, जो कहीं न कहीं सामाजिक संदेश देती हैं।
13 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘गुठली लड्डू’ सिनेमाघरों में आई है, जो शिक्षा के अधिकार की बात करती है।
इस फिल्म में संजय स्कूल के एक प्रिंसिपल की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में गुठली के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता है।
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’
यह वेब सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर दस्तक देगी। इसकी कहानी में दर्शकों को ड्रामा, ग्लैमर, रोमांस के साथ एक्शन का भी भरपूर डोज मिलेगा।
इस सीरीज में मौनी रॉय, ताहिर राज भसीन, अंजुन शर्मा, निशांत दहिया और विनय पाठक अहम किरदारों में हैं।
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की कहानी 60 के दशक को ध्यान में रखते हुए गढ़ी गई है। पूरी कहानी अर्जुन भाटिया के इर्द-गिर्द घूमेगी। सीरीज में यह किरदार ताहिर निभा रहे हैं।
‘बिग बॉस 17’
लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन यानी ‘बिग बॉस 17’ का आगाज इसी हफ्ते होने वाला है। यह 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।
हर साल की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
सलमान खान शो के होस्ट बनकर लौट रहे हैं और इस बार इसकी थीम ‘सिंगल वर्सेज कपल’ होने वाली है। सोशल मीडिया पर भी शो ट्रेंड में है।
‘मार्क एंटोनी’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’
जाने-माने तमिल अभिनेता विशाल की 100 करोड़ी फिल्म ‘मार्क एंटाेनी’ का लुत्फ अब आप 13 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।
उधर हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ सिनेमाघरों के बाद 11 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है।
हालांकि, अभी इसे रेंटल स्कीम के तहत ही देखा जा सकता है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फिलहाल 119 रुपये खर्च करने होंगे।
आपके हिसाब से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करेगी?