OTT पर टांय-टांय फिस हुए कपिल शर्मा! करोड़ों में ली फीस लेकिन नहीं कर पाए मनोरंजन, नेटफ्लिक्स को लगा तगड़ा फटका?


नई दिल्ली. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस बार लोगों को हंसाने के लिए ओटीटी का रुख किया. लोगों के चेहरे पर थोड़ी हंसी वो ला ही पाए थे कि उन्होंने लाखों-करोड़ों फैंस को झटका दे डाला. 30 मार्च को स्ट्रीम हुआ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सिर्फ पांच एपिसोड के बाद बंद होने वाला है. ये हम नहीं कह रहे, अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

OTT पर कपिल शर्मा का का जादू नहीं चल सका. आमिर खान के एपिसोड को छोड़, जितने भी एपिसोड अब तक आए, वो लोगों के गुदगुदा नहीं सके. करोड़ों की फीस लेकर कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर आए थे, लेकिन लोगों की मनोरंजन वह नहीं कर सके. आखिर क्यों शो बंद हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं…

अर्चना पूरन सिंह ने किया खुलासा
दरअसल, अर्चना पूरन सिंह ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट्स के दौरान काटे गए केक की फोटो शेयर की. इसके साथ ही, उन्होंने लिखा, ‘सीजन खत्म.’ अर्चना पूरन सिंह की इस इंस्टाग्राम स्टोरी ने सभी को शॉक्ड कर दिया. पिंकविला से बात करते हुए अर्चना ने कॉमेडी शो के ऑफ एयर होने की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा, ‘हां, हमने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. आने वाला शो सीजन का आखिरी एपिसोड होने वाला है.’

The Great Indian Kapil sharma Show

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए सभी कलाकार को तगड़ी फीस मिली है. 

नेटफ्लिक्स को लगा तगड़ा फटका?
पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा साहनी बतौर गेस्ट आए थे. वहीं, दूसरे शो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर शो में पहुंचे थे. तीसरे शो में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला के प्रमोशन के लिए पहुंचे. चौथे शो के लिए आमिर खान पहुंचे. नेटफ्लिक्स यूजर्स इस खबर के बाद मान रहे हैं कि आखिर एपिसोड सनी देओल और बॉबी देओल के साथ आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच एपिसोड में ही नेटफ्लिक्स ने कपिल शर्मा पर करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, कपिल शर्मा इन दिनों कलर्स टीवी के एक अंत्याक्षरी कार्यक्रम का मेजबान बनने की कोशिश में भी हैं.

बेला बजरिया के इशारे पर बंद हुआ कपिल शर्मा का शो
खबरें तो ये भी हैं कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज टीम ने अपनी बॉस बेला बजरिया के हफ्ते भर पहले भारत आने पर कपिल शर्मा शो की टीम से उनकी खासतौर से मुलाकात कराई थी. लेकिन, बेला बजरिया ने ही शो के भारी-भरकम बजट के बावजूद दर्शकों में शो को लेकर सकारात्मक माहौल न होने के चलते इसे बंद करने का फैसला भारत से जाते-जाते सुना दिया था.

पहले ये तय था रैपअप?
हालांकि, अब शो के कलाकार कीकू शारदा ने खुलास किया है कि आखिर क्यों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को बंद किया जा रहा है. कीकू ने कहा कि ये टेंपरेरी रैपअप है. हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज 18 से बातचीत में कीकू ने कहा, ‘हमने 13 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. हमने बस पहले सीजन का रैपअप किया है. ये पहले से ही तय था, इसका दूसरा सीजन जल्द आएगा.’

Tags: Kapil sharma, Netflix, Sunil Grover


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *