गुंटूर करम
गुंटूर करम 9 फरवरी को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. त्रिविक्रम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में महेश बाबू, श्री लीला, राम्या कृष्णा, प्रकाश राव, जयराम, वेनेला किशोर, ईश्वरी राव, राव रमेश, अजय, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू समेत कई एक्टर्स हैं.