PAK vs AUS: वर्ल्ड कप में नया विवाद, पाक फैंस को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से रोका; वीडियो सामने आया तो मचा बवाल


Pak Fans and Police: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (21 अक्टूबर) एक नया विवाद खड़ा हो गया. बेंगलुरु में खेले गए पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पाक फैंस को उनकी टीम को चियर करने से रोक दिया गया. यहां पुलिस ने पाक फैंस को साफ तौर पर हिदायत दे डाली कि स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे. इसे लेकर स्टेडियम में तो बवाल हुआ ही, साथ ही अब सोशल मीडिया पर भी कोहराम मचा हुआ है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक सुरक्षा अधिकारी पाक फैन से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे न लगाने को कह रहा है. इसके जवाब में फैन यह दलील देते हुए भी नजर आ रहा है कि वह पाकिस्तान से है और पाकिस्तान के नारे नहीं लगाएगा तो किसके लगाएगा. फैन को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच चल रहा है और लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं तो वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता. इस पर पुलिसकर्मी ने यह भी कह डाला कि भारत माता की जय के नारे लगाए जा सकते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं.

‘पाक फैंस को रोकना गलत’
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस बेहद गुस्सा हैं. फैंस का कहना है कि भारत में पाक फैंस अपनी ही टीम को चियर नहीं कर पा रहे हैं. कुछ भारतीय क्रिकेट फैंस भी पुलिस के इस रवैये को सही नहीं बता रहे हैं. दरअसल, खेल के मैदानों में हर दर्शक को अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने का अधिकार होता है. ऐसे में बेंगलुरु से सामने आया यह वीडियो निश्चित तौर पर बड़े विवाद की वजह बन सकता है.

मिकी आर्थर भी लगा चुके हैं यह आरोप
इससे पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भी एक आरोप लगाया था कि भारत में हो रहा वर्ल्ड कप एक आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई इवेंट बनकर रह गया है. उन्होंने यह भी कहा था कि स्टेडियम में न तो पाकिस्तानी म्यूजिक चलता है और न ही ज्यादा पाक फैंस को भारत आने का वीजा मिल रहा है.

यह भी पढ़ें…

ENG vs SA: इंग्लैंड में बेन स्टोक्स की वापसी तय, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर; दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11 भी जानें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *