PAK vs AUS WC: अफरीदी की खराब फॉर्म से टेंशन में पाकिस्तान खेमा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं शादाब खान


हाइलाइट्स

पाकिस्तान का शुक्रवार को सामना ऑस्ट्रेलिया से है
शादाब खान की खराब फॉर्म ने बढ़ाई पाक की चिंता
शाहीन अफरीदी भी उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रहे हैं

नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) के अपने चौथे मैच में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) से भिड़ेगी. यह मुकाबला शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी टीम अभ्यास में जुट गई है. बाबर की सेना ने बुधवार को यहां जमकर प्रैक्टिस की. टीम के मुख्य युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी फॉर्म में लौटने को कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं अनुभवी लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) की खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट को चिंता में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में शादाब की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह उस्मान मीर को मौका मिल सकता है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे. पाकिस्तान के लिए यह राहत की बात है कि उन पर बुखार के कोई लक्षण नहीं दिखे जिसने कि टीम के यहां पहुंचने पर खिलाड़ियों को जकड़ दिया था. इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मोर्कल की निगरानी में नेट पर छोटे रन अप से गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने अपनी गति बढ़ाई और दाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने बाद में बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया.

New Zealand 4th Consecutive Wins: न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका, अफगानिस्तान को चेपॉक में किया चित

IND vs BAN Head To Head: ‘छुपा रुस्तम’ बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में कौन किसपर भारी

पाकिस्तान का दारोमदार शाहीन अफरीदी पर
युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने से पाकिस्तान का दारोमदार अफरीदी पर है लेकिन वह अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक तीन मैच में केवल चार विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 6.31 है. पाकिस्तानी गेंदबाजों में उनसे खराब इकोनॉमी रेट केवल लेग स्पिनर शादाब खान (6.55) का है. उनका औसत भी 34.75 है.

शादाब खान ने 3 मैचों में 2 विकेट लिए हैं
शादाब खान की फॉर्म को लेकर भी चिंतित है जिन्होंने अभी तक तीन मैच में दो विकेट लिए हैं और इस बीच काफी रन भी लुटाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जगह पर सियालकोट के रहने वाले 27 वर्षीय लेग स्पिनर उस्मा मीर को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है. मीर बुखार से पूरी तरह उबर चुके हैं. उन्होंने अभी तक आठ वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 11 विकेट दर्ज हैं. इस बीच रिजर्व विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को छोड़कर पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

Tags: ODI World Cup, Pakistan vs australia, Shadab Khan, Shaheen Afridi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *