
06:37 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर में 42/0
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है। उसने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान 20-20 रन बनाकर नाबाद हैं।
05:34 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: बांग्लादेश 204 रन पर ऑलआउट
मोहम्मद वसीम जूनियर ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर मुस्तफिजूर रहमान को क्लीन बोल्ड कर दिया। रहमान ने तीन रन बनाए। शोरिफुल इस्लाम एक रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा रन महमूदुल्ला ने बनाए। उन्होंने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45, कप्तान शाकिब अल हसन 43 और मेहदी हसन मिराज 25 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए। हारिस रऊफ को दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
05:21 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: वसीम ने मिराज को किया आउट
मोहम्मद वसीम जूनियर ने पाकिस्तान को मैच में आठवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 44वें ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज को क्लीन बोल्ड कर दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने तस्कीन अहमद को क्लीन बोल्ड कर दिया। तस्कीन ने 13 गेंद पर छह रन बनाए।
05:07 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: पाकिस्तान को मिली बड़ी सफलता
पाकिस्तान को बड़ी सफलता शाकिब अल हसन के रूप में मिली। बांग्लादेशी कप्तान को 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर हारिस रऊफ ने आउट कर दिया। शाकिब 64 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। हारिस की गेंद पर आगा सलमान ने उनका कैच लिया। बांग्लादेश का स्कोर 40 ओवर में सात विकेट पर 188 रन हैं। मेहदी हसन मिराज 17 और तस्कीन अहमद तीन रन बनाकर नाबाद हैं।
04:36 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: बांग्लादेश को छठा झटका
बांग्लादेश को 32वें ओवर में 140 के स्कोर पर छठा झटका लगा। उसामा मीर ने तौहिद हृदोय को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। हृदोय सात रन बना सके। फिलहाल शाकिब अल हसन 15 और मेहदी मिराज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 141 रन है।
04:26 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: शाहीन को तीसरी सफलता
31वें ओवर में 130 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 70 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 00 रन है। फिलहाल शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय क्रीज पर हैं।
04:08 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: महमूदुल्लाह का अर्धशतक
महमूदुल्लाह का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया। 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 117 रन है। फिलहाल महमूदुल्लाह 52 रन और कप्तान शाकिब अल हसन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
03:42 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: बांग्लादेश को चौथा झटका
बांग्लादेश को 102 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। लिटन दास को इफ्तिखार अहमद ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। वह 64 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बना सके। लिटन ने महमूदुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी निभाई। 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 102 रन है। महमूदुल्लाह (46*) का साथ निभाने कप्तान शाकिब अल हसन आए हैं।
03:22 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: महमूदुल्लाह-लिटन के बीच 40+ रन की साझेदारी
15 ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। फिलहाल लिटन दास 30 रन और महमूदुल्लाह 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 40+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
02:57 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: पहला पावरप्ले खत्म
पहले पावरप्ले यानी 10 ओवर की समाप्ती के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल महमूदुल्लाह नौ रन और लिटन दास 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले शाहीन अफरीदी ने तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शांतो और हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा था।
02:41 PM, 31-Oct-2023
PAK vs BAN Live: बांग्लादेश को तीसरा झटका
बांग्लादेश को छठे ओवर में 23 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने मुशफिकुर रहीम को रिजवान के हाथों कैच कराया। रहीम आठ गेंद में पांच रन बना सके। सात ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन है। फिलहाल लिटन दास 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके साथ महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं। इससे पहले शाहीन अफरीदी ने तंजीद हसन (0) और नजमुल शांतो (4) को पवेलियन भेजा था।
02:16 PM, 31-Oct-2023
PAK vs SL Live: बांग्लादेश को दूसरा झटका
बांग्लादेश को तीसरे ओवर में छह के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शाहीन ने अपने पहले ओवर में तंजीद हसन (0) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो को उसामा मीर के हाथों कैच कराया। शांतो चार रन बना सके। तीन ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर छह रन है। फिलहाल लिटन दास और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं।
02:09 PM, 31-Oct-2023
PAK vs SL Live: बांग्लादेश को पहला झटका
बांग्लादेश को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर तंजीद हसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। शून्य पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। पहले ओवर में शाहीन ने कोई रन नहीं दिया और विकेट मेडन डाला। फिलहाल लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं।
01:35 PM, 31-Oct-2023
PAK vs SL Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तोहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
01:32 PM, 31-Oct-2023
PAK vs SL Live: बांग्लादेश ने टॉस जीता
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। शाकिब ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मेहदी हसन की जगह तौहिद हृदोय को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, पाकिस्तान ने तीन बदलाव किए हैं। इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है। उनकी जगह फखर जमान, उसामा मीर और आगा सलमान को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।