
PAK vs SA, Pakistan vs South Africa World Cup Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके पांचवीं जीत दर्ज की और भारत को पछाड़कर अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान विश्वकप 2023 से तकरीबन बाहर हो गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम 271 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक एडेन मार्करम की शानदार पारी की बदौलत हासिल कर सकी। मार्करम ने उतार चढ़ाव के बीच एक छोर संभाले रखा और 91(93) बनाकर आउट हुए और टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ने से चूक गए। उनके अलावा और कोई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। डेविड मिलर दूसरे सबसे सफल द. अफ्रीकी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 रन की पारी खेली। उनके अलावा टेम्बा बावूमा ने 28 और क्विंटन डिकॉक ने 24 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए 3 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। वहीं दो-दो सफलता मोहम्मद वसीम और ओसामा मीर को मिली। अंत में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक जीत केशव महाराज और तबरेज शम्सी की जोड़ी ने दिलाई। विजयी चौका द. अफ्रीकी टीम को लिए केशव महाराज ने जड़ा।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाए। टीम ने तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की और लगातार विकेट गंवाती गई। टीम की तरफ से बाबर आजम और सऊद शकील ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जड़े। हालांकि ये दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं अफ्रीका की तरफ से पहला मैच खेल रहे तबरेज शम्सी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके।