Pakistan: पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लगा झटका, अमरीका ने तकनीक देने वाली चीनी कंपनियों को किया बैन  | America bans Chinese company providing ballistic missile technology to Pakistan


अमरीका ने पाकिस्तान (Pakistan) को बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक देने वाली 3 चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलााव एक बेलारूस की कंपनी पर भी प्रतिबंध लगाया है। अमरीका ने इन कंपनी से जुड़े किसी भी व्यक्ति या संस्था पर अमरीका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनकी कंपनी में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा की हिस्सेदारी या देनदारी है।
| Pakistan News | world News | Patrika News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *