Pakistan Team World Cup 2023: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के कैम्प पर वायरल इन्फेक्शन का हमला हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, इस वायरल इन्फेक्शन के कारण पाकिस्तान टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बीमार हो गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत मिली और भारत के खिलाफ मुकाबले में हार मिली थी.
टीम को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है
अब पाकिस्तान टीम को अपना चौथा और अहम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है. मगर उससे पहले ज्यादातर खिलाड़ियों का बीमार होना टीम के लिए बेहद बुरी खबर है.
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम बेंगलुरु पहुंच गई है. सूत्रों की मानें तो इसी दौरान ज्यादातर पाकिस्तानी खिलाड़ी वायरल इन्फेक्शन के कारण बीमार हो गए हैं. मगर टीम के लिए एक अच्छी बात यह रही कि ज्यादातर प्लेयर इन्फेक्शन की चपेट में आकर ठीक भी हो चुके हैं. अभी 3 खिलाड़ी बीमार हैं.
Advertisement
स्टार प्लेयर अब्दुल्ला शफीक, शाहीन शाह आफरीदी और उसामा मीर ने बुखार की शिकायत की है. पाकिस्तानी टीम को मंगलवार (17 अक्टूबर) शाम को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही फिर से लागू कर दिया.
अगले मैच से पहले प्लेयर्स के ठीक होने की उम्मीद
पाकिस्तानी टीम पिछली शाम को ही डिनर के लिए अपने होटल से एक साथ निकली थी. बता दें कि बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ जीता था. इसके बाद श्रीलंका को हराया. मगर 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ 7 विकेट से बुरी हार मिली थी.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले से पहले अभी कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट बाकी खिलाड़ियों के भी ठीक होने की उम्मीद जता रहे हैं. चौथा मुकाबला 20 अक्टूबर को होगा. फिलहाल, पाकिस्तान टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.
ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान.