Pakistan vs Australia World cup 2023 Match, Babar Azam- Shadab Khan, Analysis: उस देश की क्रिकेट टीम की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, जिसके उपकप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में बाहर बैठा दिया गया हो. पाकिस्तान की टीम बेंगलुरु में जब कंगारू टीम के खेलने उतरी तो प्लेइंग 11 से उपकप्तान शादाब खान का नाम गायब था.
उनकी जगह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने लेग स्पिनर उसामा मीर को उतारने का फैसला किया. उसामा भी मैच में कोई तोप नहीं मार सके और उन्होंने 9 ओवर्स में 82 रन देकर 1 विकेट झटक लिया. मैच में उसामा ने डेविड वॉर्नर को बहुत ही ‘हलुआ कैच’ छोड़ दिया. उस समय डेविड वॉर्नर 10 रन पर ही खेल रहे थे, इसके बाद वॉर्नर ने 163 रन जड़े और ‘पुष्पा’ स्टाइल में जश्न मनाया और ऑस्ट्रेलिया ने 367/9 का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर डाला. उनका साथ मिशेल मार्श (121) ने भी बखूबी दिया. दोनों ने मिलकर 259 रनों की पार्टनरशिप कर डाली.
नतीजतन, पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 18 में 62 रनों से हार गई. बाबर आजम के बल्ले ने वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैचों में जरूर ‘धुआ-धुआं’ कर दिया, लेकिन अब वो रनों के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में उनकी जमकर आलोचना हो रही है. कुल मिलाकर बाबर का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ की तर्ज पर रहा है.
Advertisement
वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उपकप्तान शादाब खान को बाहर बैठाना एकदम लॉजिकल समझा जा सकता है. क्योंकि शादाब की गेंदबाजी हिन्दुस्तान की सरजमीं पर एकदम बेदम रही है. दरअसल, उपकप्तान जैसी बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बावजूद शादाब पूरी तरह फींके रहे. उन्होंने अब तक तीन वर्ल्ड कप के मैच खेले, इन दो मैचों में उनके खाते में महज 2 विकेट आए हैं. वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 32 और भारत के खिलाफ 2 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ उनको बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज
बाबर आजम होंगे वर्ल्ड कप से बाहर?
लेकिन, इन सबको बीच एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या अब बाबर आजम भी आने वाले मैचों में बाहर बैठ सकते हैं. क्योंकि उनका प्रदर्शन भी इस वर्ल्ड कप में वैसा नहीं रहा है, जिसका शोरगुल पाकिस्तानी फैन्स और वहां की मीडिया मचाती है. अक्सर लोग बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से कर डालते हैं.
इस वर्ल्ड कप के आंकड़े देखें जाएं तो बाबर आजम के बल्ले से वर्ल्ड कप के 4 मैचों में महज 83 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने जरूर 50 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इस पारी में कहीं से भी कॉन्फिडेंस नहीं था. शोएब मलिक और मोइन खान जैसे दिग्गज पाक खिलाड़ियों ने बाबर के खेल पर सवाल उठाए थे.
क्लिक करें: बाबर आजम ट्रोल… सोशल मीडिया पर आई VIRAL मीम्स की बाढ़
हालांकि, बाबर आजम ने वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैचों में जरूर धमाका किया था. पाकिस्तानी कप्तान ने न्यूजीलैंड (80) और ऑस्ट्रेलिया (90) के खिलाफ धमाकेदार पारियां खेली थी. फैन्स भी उम्मीद कर रहे थे कि उनके बल्ले की रंगत भारत में भी देखने को मिलेगी. लेकिन, उन्होंने पाकिस्तानी फैन्स को निराश किया है. बाबर ने वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में 5 मैचों में 207 रन बनाए थे.
बाबर आजम के आंकड़े
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 112 वनडे में 56.61 के एवरेज से अब तक 5492 रन बनाए हैं. 49 टेस्ट में उन्होंने 47.74 के एवरेज से 3772 रन ठोंके हैं, इस फॉर्मेट में उनके नाम 2 विकेट भी हैं. टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने 104 मैचों में 41.48 के एवरेज से 3485 रन जड़े हैं.
Advertisement
शादाब खान के आंकड़े
शादाब खान ने 67 वनडे में 25.60 के एवरेज से 768 रन बनाए हैं और 85 विकेट लिए हैं. वहीं 6 टेस्ट में वो 14 विकेट ले चुके हैं और 300 रन स्कोर किए हैं. 92 टी20 इंटरनेशनल में शादाब खान के नाम 104 विकेट हैं और 569 रन हैं.
बाबर आजम का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
6 अक्टूबर: VS नीदरलैंड्स – 5 रन
10 अक्टूबर: VS श्रीलंका – 10 रन
14 अक्टूबर: VS भारत – 50 रन
18 अक्टूबर: VS ऑस्ट्रेलिया- 18 रन
शादाब खान का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
6 अक्टूबर: VS नीदरलैंड्स – 32 रन, 1/45
10 अक्टूबर: VS श्रीलंका- 1/55
14 अक्टूबर: VS भारत – 2 रन, 0/31
फिलिस्तीन के चक्कर में खेल से दिमाग हटा?
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले फिलिस्तीन- इजरायल मुद्दे पर राय रखी. उन्होंने अपनी जीत ‘गाजा के भाई बहनों’ के लिए समर्पित की. इसके बाद 18 अक्टूबर को शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर हारिस रउफ ने X पर फिलिस्तीन के समर्थन में ट्ववीट किया.
Advertisement
इसके बाद इन सभी की आलोचना भी हुई थी, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने माना कि क्रिकेटर्स को ऐसा करने से बचना चाहिए. कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि इसी वजह से पाकिस्तानी टीम की अब हालत खराब है.
क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी?
4 मैचों में दो हार के बाद अब पाकिस्तान पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अब चौथे नंबर पर है. ऐसे में अब आने वाले मुकाबलों में दोनों ही टीमों के लिए लगभग करो या मरो जैसी स्थिति होगी. एक मैच की हार के बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की दोनों ही टीमें की संभावनाएं कम हो जाएंगी.