-पुलिस नेे हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। गांव हंसापुर में गाली गलौज का विराेध करने पर एक ऑटो चालक को एक व्यक्ति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ईंट व डंडो से पीट-पीट कर मार डाला। चांदहट थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
गांव हंसापुर निवासी 50 वर्षीय खेमचन्द ऑटो चलाता था। रोजाना की तरह 12 सितंबर की रात को 11 बजे ऑटो लेकर खेम सिंह अपने घर पहुंचा और ऑटो घर के सामने खड़ा कर दिया। उसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला सुरेंद्र उनके घर के बाहर आ खड़ा हुआ तथा गाली गलौज करने लगा। ऑटो चालक खेम सिंह ने सुरेंद्र को ऐसा करने से मना किया तो वह आग बबूला हो गया। इसके कुछ देर बाद ही गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र, ध्यान सिंह, राजेंद्र आए और खेम सिंह ने ईंट बरसानी शुरू कर दी। ईंट खेम सिंह के सिर में लगी तो वह गिरकर बेहोश हो गया। उसके बाद आरोपियों ने खेम सिंह को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी युवक खेम सिंह को अधमरा करके भाग गए। खेम सिंह के पुत्र उदयपाल ने यह सब देखा तो वह भागकर मौके पर पहुंचा और अपने पिता को आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चांदहट थाना प्रभारी कैलाश चंद भड़ाना ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया तथा उसके पुत्र उदयपाल की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर गांव में इस हत्याकांड के बाद लोगों में भय है तथा लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लोग आरोपियों के बारे में भी बताने से डर रहे हैं।