01पीएएलपी13- पलवल अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन। – संवाद
01पीएएलपी14- मृतका अफसीना का फाइल फोटो।
आरोपी पति सहित सात नामजद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। करवा चौथ के पर्व पर दो हंसते-खेलते परिवार उजड़ गए। पहले मामले में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने ससुराल वालों पर कार न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बहीन थाना पुलिस ने मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति सहित सात नामजद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गांव पेलक में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी। जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 174 की कार्रवाई की है। जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र के अनुसार, नूंह जिले के गांव बिछौर निवासी मुबारिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि साल 2019 में उन्होंने अपनी बहन अफसीना की शादी हथीन के गांव खाइका निवासी अजरूद्दीन के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार बाइक व अन्य सामान भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। शादी के कुछ दिन बाद ही अफसीना को दहेज में कार की मांग को लेकर परेशान किया जाने लगा। आरोपी उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि उसकी बहन पर एक डेढ़ वर्ष की बेटी व दूसरा बच्चा पेट में था। उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो चुकी है। शिकायत में कहा कि उसकी बहन को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति अजरूद्दीन, जेठ जफरू व जमशेद, जेठानी जायदा व फरीदा, सास सहसूदी व ननद रिहादा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी घर से फरार हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—–
युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
गांव पेलक में एक 24 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। चांदहट थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि गांव पेलक निवासी सुदर्शन ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिसे पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे मौके पर पहुंचे तो उसे फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुदर्शन की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी करीब डेढ़ माह से अपने मायके गई हुई थी। उसके पिता केशव दूध बेचने का काम करते हैं। छोटा भाई शिवानंद पढ़ाई करता है। सुदर्शन किसी निजी कंपनी में काम करता था। सुदर्शन के मौत के कारण उसकी पत्नी अपनी पहला करवा चौथ भी नहीं मना पाई। अभी तक सुदर्शन के जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दी है।