पंचकूला। सेक्टर-20 निवासी व्यक्ति ने अपनी तीन महंगी गाड़ियां बेचने के लिए कार डीलर से संपर्क किया। कार डीलर ने मालिक से बिना पूछे तीन गाड़ियां बेच दीं। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो डीलर ने न तो पैसे दिए और न ही गाड़ियां वापस कीं। इसके बाद सेक्टर-5 थाना में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर 20 निवासी विशाल जयसवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास दो थार और एक किया सेल्टोस है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने अपनी तीनों गाड़ियां बेचने का फैसला लिया। इसी दौरान उनके दोस्त नवीन मित्तल ने विवेक मेहरा, शिवाली मेहरा और दीपक पंडिता से मुलाकात करवाई और दीपक ने गाड़ी मालिक को बताया कि वह एक महीने के भीतर उसकी गाड़ियों को बेचकर पैसा दे देगा। साथ ही 10 प्रतिशत कमीशन लेने के बारे में बताया। इसके बाद गाड़ी मालिक ने हामी भर दी। करीब एक महीने तक गाड़ियों के नहीं बिकने के कारण विशाल तीनों कार डीलरों से मिलने चले गए जहां पर उन्होंने 15 दिन का और समय देने की बात कहते हुए गाड़ी को जल्द से जल्द बेचने के बारे में बताया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने तीनों आरोपियों को फोन कर जल्द से जल्द गाड़ी वापस लौटाने को कहा लेकिन वह गाड़ी वापस करने के बजाए आनाकानी करने लगे। इस पर शिकायतकर्ता को शक हुआ। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई।