
संवाद न्यूज एजेंसी
पिंजौर। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलाें को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में प्रभावित लोग सोलन के निवासी हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता हरपाल निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश ने बताया कि वह बद्दी स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। पड़ोसियों की रिश्तेदारी में होने वाली शादी में शामिल होने के लिए वह गांव बीड़ घग्घर चंडी मंदिर पड़ोसी ताराचंद, जसपाल, जसवंत, जगतराम के साथ गया था। शादी होने के बाद 23 मार्च को जसपाल, जसवंत, जगतराम और वह पड़ोसी ताराचंद के लोडिंग ऑटो में सवार होकर बीड घग्घर से वापस सोलन के रवाना हुए। ऑटो चालक ताराचंद घर जल्दी पहुंचने के लिए अपने ऑटो को लापरवाही से चला रहा था। उसने चालक ताराचंद को ऑटो की स्पीड कम करने के लिए कहा तो वह नहीं माना।
जब ऑटो बद्दी रोड पर गांव धमाला के समीप पहुंचा तो ऑटो चालक ने कट मारा। इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटने से सवार सभी लोगों को चोटें आईं। उसका पड़ोसी जसपाल निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश को गंभीर चोट लगी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल जसपाल और जसवंत को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कालका लेकर पहुंची। वहां डाक्टरों ने जसपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।