संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। देर रात ड्रंक एंड ड्राइव नाके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगते ही एसआई कई फीट हवा में उछलने के बाद जमीन पर गिरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी चालक का पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। घायल एसआई राम निवास को उठाकर सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। अभी मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि घायल बयान देने की हालत में नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरों को जांच की जा रही है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे सेक्टर-7 और 18 की डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर-7 की तरफ ड्रिंक एंड ड्राइव का नाका लगा था।
नाके पर करीब छह पुलिस कर्मचारी तैनात थे। उसी नाके पर एसआई राम निवास भी मौजूद थे। रामनिवास ने शुक्रवार की रात 12.45 बजे चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से आ रही गाड़ी चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। गाड़ी चालक ने पहले तो कार धीमी की, लेकिन जैसे ही वह नाके के समीप पहुंचा तो उसने अचानक से गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा। चालक ने पहले बैरिकेड को टक्कर मारी फिर एसआई को टक्कर मारकर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। एसीपी सुरेंद्र यादव ने बताया कि एसआई का उपचार चल रहा है। वे अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। बयान होने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।