माई सिटी रिपोर्टर
पंचकूला। राशन लेने जा रही एक महिला और उसके बच्चों को कार सवार ने सेक्टर-25 में टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल महिला और उसके बच्चों को तत्काल उपचार के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां हालत गंभीर हाेने पर उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक खुद को पुलिस मुलाजिम बता रहा था। उसी ने हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों को सेक्टर-6 जनरल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया। नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला और उसके बच्चों के सिर व चेहरे में काफी चोटें आई हैं। जिसके चलते उनका काफी खून बह चुका था। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक कार काफी तेज गति से चलाकर ला रहा था और उसने महिला व दोनों बच्चों को एक साथ टक्कर मार दी। उनमें से एक कार की बोनट और दूसरा कार के शीशे पर गिरा। इस हादसे में शीशे में दरार और बोनट को भी नुकसान पहुंचा है। महिला के पति शिवचंद ने बताया कि वह सेक्टर-25 में रहते हैं। उनकी पत्नी व दोनों बच्चे राशन का सामान लाने के लिए सेक्टर की मार्केट में जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है।
कोट
अभी मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। इस मामले को पता करता हूं और इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – सिंघराज, चौकी इंचार्ज सेक्टर 25 पुलिस चौकी पंचकूला