
पानीपत। बाबरपुर मंडी में ऑटो चालक और उसके दो साथी मिलकर सवारी से 1500 रुपये नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 13-17 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बिहार के गोपालगंज जिले के अहियापुर गांव निवासी सहजाद आलम ने बताया कि वह 15 नवंबर को सुबह पांच बजे रेलवे स्टेशन से बस अड्डा पानीपत पहुंचा था। वहां से ऑटो में बैठकर वह रिफाइनरी जा रहा था। जब वह सुबह 5:45 बजे बाबरपुर मंडी, जीटी रोड पर पहुंचा तो ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उससे 1500 रुपये और बैग छीन लिया। बैग में दो ग्रामीण बैंकों के डेबिट कार्ड, पीएनबी डेबिट कार्ड, एक घड़ी, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोन थे।