Panipat News: कार चालक होमगार्ड कर्मी ने बुलेट सवार को मारी टक्कर, बाइक 10 फीट ऊपर उठकर गिरी


मतलौडा। बस अड्डे पर सोमवार देर शाम तेज रफ्तार कार चालक होमगार्ड कर्मी ने एक बुलेट सवार सोनीपत के ताजपुर गांव निवासी लिफ्ट मैकेनिक को टक्कर मार दी। बुलेट करीब 10 फीट ऊपर उछल कर सड़क पर गिरी। हादसे में बाइक सवार और होमगार्ड कर्मी घायल हो गए। गाड़ी और बुलेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि गाड़ी सवार ने हादसा स्थल से दो सौ मीटर पहले भी एक गाड़ी के आगे कट मारा था, जिसमें दूसरे गाड़ी सवार ने खुद को बचा लिया था। मतलौडा थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा सोमवार देर शाम का है।

सोनीपत के ताजपुर गांव निवासी मोंटी लिफ्ट मैकेनिक है। वह बुलेट मोटरसाइकिल पर असंध से वापस लौट रहा था। वह मतलौडा चौक पर पहुंचा तो कार चालक ने उसको सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल करीब 10 फीट ऊपर उछल कर सड़क पर गिरी। हादसे में मोंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया। कार सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसको भी काफी चोट लगी है। उसने अपन पहचान सतीश वासी उरलाना कलां गांव बताया। उसने बताया कि वह पानीपत में होमगार्ड है। इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 पहुंची। घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। राहगीरी राजेश ने बताया कि उक्त स्विफ्ट कार चालक ने लगभग 200 मीटर पहले उसकी गाड़ी के आगे भी कट मारा था। वह भी दुर्घटना से बाल बाल बचा, लेकिन थोड़ी आगे जाते ही लापरवाही से कार चला रहे चालक ने विपरीत दिशा में जाकर बुलेट सवार को टक्कर मार दी। भीड़ कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *