पानीपत। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बनकर ठग ने एक व्यक्ति से 15 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने दो बीपीएल राशन कार्ड बनवाने और दो सिलिंडर देने का झांसा देकर रुपये लिए और फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत चांदनीबाग थाना पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 12 निवासी रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह अपने घर पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और पूछने लगा कि उसे 2200 वाली लाइन में जाना है, मैं घंटे से परेशान हूं, रास्ता भटक गया हूं, मुझे एक गिलास पानी पिला दो। पानी पीने के बाद व्यक्ति ने कहा कि वह फूड सप्लाई इंस्पेक्टर पवन शर्मा है। उन्होंने 100 गैस सिलिंडर व रिफाइंड छापा मारकर पकड़े हैं, आपको सिलिंडर चाहिए तो वह 1500 रुपये के हिसाब से दे दूंगा। फार्चून रिफाइंड और पीली सरसों के तेल के कनस्तर भी है। उनकी जानकारी में कोई विधवा, दिव्यांग महिला या आर्थिक कमजोर महिला हो तो वह बीपीएल व एपीएल कार्ड भी बनवा देंगे। इसके लिए छह हजार रुपये लगेंगे। उसने व्यक्ति से अपनी बेटी सोनिया अग्रवाल का जिक्र किया और उसे बेटी के मकान में ले गया। जहां पर आरोपी ने दो राशन कार्ड बनवाने, दो सिलिंडर देने समेत 15 हजार रुपये ले लिए।
कुछ देर में आने का झांसा देकर भागा
आरोपी ने 15 हजार रुपये लेने के बाद कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा। वह आरोपी ने नंबर पर फोन करते रहे, लेकिन आरोपी ने फोन नहीं उठाए। आरोपी ने न सिलिंडर दिए और न ही राशन कार्ड बनवाए। उनसे रुपये ठग कर फरार हो गया।
वर्जन
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– इंस्पेक्टर संदीप, प्रभारी, चांदनीबाग थाना