Pankaj Udhas Death: यह मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी क्षति है, पंकज उधास के निधन पर एमपी सीएम मोहन यादव ने जताया दुख


Pankaj Udhas Death: भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 26 फरवरी को निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार की सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। लेजेंडरी सिंगर के निधन पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पंकज उधास के निधन पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि गजल गायक श्री पंकज उधास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। यह मनोरंजन जगत की बड़ी क्षति है, देश ने एक स्वर साधक खो दिया है। अपनी आवाज से आपने विश्व के असंख्य प्रशंसकों को आनंदित किया और गायन विधा को परिष्कृत किया। बाबा श्री महाकाल जी से प्रार्थना है कि दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके प्रशंसकों एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ।।ॐ शांति।।

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पंकज उधास के निधन पर अपनी संवेदानाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है कि अपनी मधुर आवाज से करोड़ों श्रोताओं के दिल में अपनी जगह स्थापित करने वाले मशहूर ग़जल गायक श्री पंकज उधास जी का निधन संगीत प्रेमियों के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

नहीं रहे सदाबहार गायक पंकज उधास, फैंस ने नम आखों से दी श्रद्धांजलि, बोले- दिल छू लेने वाला गायक दिल तोड़ गया!
गौरतलब है कि 72 साल के मशहूर गायक पंकज उधास के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। बता दें कि पंकज उधास को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। उनका निधन 26 फरवरी सोमवार को हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *