Parliament Attack: बेटे को दे दो फांसी… संसद में स्मोक बम चलाने वाले मनोरंजन के पिता ने कहा


Parliament Attack: बेटे को दे दो फांसी... संसद में स्मोक बम चलाने वाले मनोरंजन के पिता ने कहा

संसद में घुसने वाले आरोपी युवक मनोरंजन के पिता.

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो युवक अचानक संसद घुस गए और दर्शक दीर्घा से स्पीकर की कुर्सी तक दौड़ पड़े हैं. संसद कक्ष में घुसने वाले युवकों की पहचान सागर और मनोरंजन के रूप में हुई है. बाद में सांसदों ने युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि और पता चला है कि मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है. वह मैसूर के विजयनगर इलाके का निवासी है. बेटे की हरकत जाने के बाद उसके पिता ने कहा कि उसके बेटे को फांसी दे दो.

आरोपी युवक की पहचान सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मैसूर पुलिस ने संपर्क किया और मैसूर पुलिस को आरोपी युवक की पूरी जानकारी दी और मैसूर पुलिस से तहकीकात का आग्रह किया.

पूरी सूचना मिलने के बाद मैसूर पुलिस पुलिस मनोरंजन के मैसूर के विजयनगर स्थित आवास पर पहुंची और पूछताछ की. एसीपी गजेंद्र प्रसाद और विजयनगर पीआई सुरेश ने दौरा किया और मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा से जानकारी ली.

आरोपी के पिता ने कहा कि बेटे को फांसी दे दो

इस बारे में मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा ने कहा कि मनोरंजन ने बीई की पढ़ाई पूरी की थी और एचडी देवेगौड़ा ने ही मेरे बेटे को बीई की सीट दी थी. वह दिल्ली और बेंगलुरु आते-जाते रहता था, लेकिन बेटा मनोरंजन कहां गया पता नहीं.

उन्होंने कहा कि हमारी पहचान किसी पार्टी से नहीं है. मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे ने ऐसा क्यों किया. वह मेरा बेटा नहीं हो सकता है, जिसने समाज में अन्याय किया हो. अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए.

प्रत्यक्षदर्शी मोहन दानप्पा ने क्या कहा?

दर्शक दीर्घा में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मोहन दानप्पा ने कहा कि हम लोकसभा की कार्यवाही देखने आए थे. हम पहली गैलरी में थे. वह गैलरी दो में था. वह अचानक गैलरी से घर में कूद गया और रंग छिड़क दिया. इसे दाहिने पैर के जूते से निकालकर पीला रंग छिड़क दिया गया, जिसे कुछ सांसदों ने पकड़ लिया. बाद में आरोपी को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया.

इन दोनों में से एक ने मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के निजी सचिव से पास लिया और संसद में प्रवेश कर गये. दूसरी ओर, इस घटना के बाद संसद में हड़कंप मच गया है. सांसदों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है और केंद्रीय गृह मंत्री से बयान देने की मांग की है. वहीं, स्पीकर ने दर्शक दीर्घा में प्रवेश पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-Parliament Attack: सांसदों ने मिलकर उसे धोया है, हनुमान बेनीवाल और मलूक नागर ने बताया कैसे हमला करने वाले को दबोचा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *