01
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240125135741566.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
आज के इस आधुनिक युग में फास्ट फूड का प्रचलन काफी जोर शोर से फल फूल रहा है. गुमला में भी आपको कई जगहों पर बहुत सारा फास्ट फूड खाने को मिलेगा, लेकिन गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा पार्क के सामने गुरुद्वारा के पास स्थित बॉम्बे पाव भाजी फूड कैफे में मिलने वाली सभी चीजें निराली हैं. यहां मिलने वाली मैगी, पाव भाजी, सैंडविच, पोहा सांभर, इडली, डोसा, मोमोज, पास्ता, चाय, कॉफी इत्यादि सभी इतना लजीज और टेस्टी है कि देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा.