खटीमा। अमरिया, पीलीभीत निवासी कासिम ने बनगवां निवासी एक दंपती पर स्क्रैप में कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सत्रह मील पुलिस चौकी में तहरीर दी है।
कासिम ने पुलिस को बताया कि दंपती ने दिल्ली नंबर की एक कार को स्क्रैप में 75 हजार रुपये में बेचने के लिए छह नवंबर को उसे घर पर बुलाया था। अगले दिन उसने बयाने के रूप में दो हजार रुपये दे दिए। महिला का पति नोटरी व स्टांप के लिए अपने बड़े भाई को बुलाने के बहाने वहां से चला गया और लौटकर नहीं आया। इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि दो दिन पैसा वह उसका वापस कर देगी। आरोप है कि अब महिला का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। संवाद