पूरनपुर में स्वास्थ जागरूकता शिविर को संबोधित करती चिकित्सक सुनीता सैनी । संवाद
पूरनपुर। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। फास्ट फूड से दूरी बनाकर हरी सब्जियां खाने में शामिल करें। मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल भी सोचने, समझने की क्षमता पर प्रतिकूल असर डाल रहा है।
यह बात आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता सैनी ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में कहीं। कहा कि 24 से 35 आयु वर्ग के युवाओं में उच्च रक्तचाप की शिकायत मिल रही है। इस समस्या से ग्रसित युवा भी अस्पताल आ रहे हैं। मोबाइल फोन का बेजां इस्तेमाल युवाओं के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है।
वहीं, फास्ट फूड की ओर युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। इससे पेट संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। पेट साफ न होना, गैस बनना आदि की समस्या से लोग परेशान हैं। खाने में हरी सब्जियों जरूर लें। कहा कि किशोर-किशोरियों में इस उम्र में शारीरिक बदलाव आते हैं। इससे चिंतित और भ्रम में न पड़ें।
परिवार के करीबी सदस्य को इसकी जानकारी दें। समस्या पर चिकित्सक से परामर्श लें। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि बदलते मौसम में सावधानी की जरूरत है। नियमित योग की आदत डालें। संचालन डॉ. पिंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉ. अर्निका दीक्षित, प्रवक्ता शोभना सिंह, अंकित गुप्ता, शाहिद खान मौजूद रहे।
०००००
फोटो 13
शिविर में स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। इनका प्रयोग करने के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। – मुस्कान वर्मा
फोटो 14
युवाओं में ब्लड प्रेशन और हृदय विकार संबंधी जानकारी मिली। इससे सतर्क रहकर खुद को बीमारियों से बचाया जा सकता है। -सुमन देवी
पूरनपुर में स्वास्थ जागरूकता शिविर को संबोधित करती चिकित्सक सुनीता सैनी । संवाद
पूरनपुर में स्वास्थ जागरूकता शिविर को संबोधित करती चिकित्सक सुनीता सैनी । संवाद
पूरनपुर में स्वास्थ जागरूकता शिविर को संबोधित करती चिकित्सक सुनीता सैनी । संवाद