Pilibhit News: बालिकाओं की मंडलीय क्रिकेट टीम के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन


Players selected for girls' divisional cricket team

गांधी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलती छात्राएं । संवाद

पीलीभीत। गांधी स्टेडियम मैदान में 19 वर्षीय बालिकाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मंडलीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया। चयनित टीम मेरठ में होने वाली प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

प्रतियोगिता में बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत की छात्राओं ने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। बदायूं की टीम में खिलाड़ियों की संख्या कम होने पर छात्राओं का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। इसमें बोलर, बैट्समैन, कीपर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल कर मंडलीय टीम का चयन किया गया। इसमें बदायूं की निशु, शाहजहांपुर से कनक सिंह, दिव्यांशी, वंदना, ऋचा श्रीवास्तव, शबनम, आस्था शुक्ला, बरेली से वैश्वीकरण शर्मा, जाह्नवी गुप्ता, मुस्कान वर्मा, अंशिता, पीलीभीत से जेबा वैष्णवी, जनक कौशिकी आदि छात्राओं का चयन किया गया। जिलाक्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला ने बताया की चयनित बरेली मंडल की क्रिकेट टीम मेरठ में होने वाली प्रदेशीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *