संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 14 Sep 2023 10:54 PM IST
पिथौरागढ़। एएसआई लेख सिंह राणा ने ऐंचोली चौकी से आगे एफसीआई गोदाम के पास एक कार (यूए 04 बी 6401) को रोकने का इशारा किया। कार चालक ने कार तेजी से एफसीआई गोदाम की ओर मोड़कर थोड़ी दूरी पर खड़ी कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस कार की तलाशी ली तो पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके अलावा एएसआई नाथ सिंह ने मुखबिर की सूचना पर ग्रिफ बैंड के पास चेकिंग के दौरान सिल्थाम की तरफ से आ रही स्कूटी (यूके 05 सी 7608) को रोककर जांच की। स्कूटी चालक गौरव जोशी के कब्जे से 89 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी सीज कर दी। संवाद