Pithoragarh News: चार खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच को भेजे


संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़

Updated Sat, 03 Feb 2024 11:39 PM IST

Send samples of four food items for testing

पिथौरागढ़ में अ​भियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लेती खाद्य सुरक्षा विभाग। संवाद

पिथौरागढ़। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भाटकोट क्षेत्र स्थित खाद्य प्रतिष्ठान और बेकरी का औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने संदेह के आधार पर पोहा, फ्रूट जूस, जिंजर गार्लिक पेस्ट, गरम मसाला का नमूना जांच के लिए भेजा।

इस दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को एक्सपायरी खाद्य व पेय पदार्थ की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए। एक खाद्य कारोबार कर्ता को नियमानुसार लेबल नहीं होने पर नोटिस दिया गया।

शनिवार को विभाग की टीम ने डीओ फूड सेफ्टी आरके शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि नमूने जांच के लिए राजकीय विश्लेषण शाला रूद्रपुर भेज दिए गए हैं। नमूने मानक अनुसार नहीं मिलने पर संबधित खाद्य कारोबारकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बेकरी स्वामियों से कूड़ेदान रखने और साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी आदि कर्मी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *