Pithoragarh News: साईंपोलू ने जीता सिद्धार्थ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट


संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़

Updated Wed, 08 Nov 2023 10:52 PM IST

Saimpolu won Siddhartha Memorial Cricket Tournament

मुनस्यारी में विजेता क्रिकेट टीम के साथ आयोजक। संवाद

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। पांचवें सिद्धार्थ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हरदेवल क्लब साईंपाेलू ने नानसेम की टीम को हराया। जसवंत सिंह टोलिया की ओर से प्रतिवर्ष अपने स्व. पुत्र सिद्धार्थ की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाता है।

हरदेवल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में जीवन मेहता के नाबाद 74 रनों की बदौलत 174 रन बनाए। जवाब में नानसेम की टीम 155 रन पर ही सिमट गई। पूरे टूर्नामेंट में मेहता ने 120 रन और 7 विकेट लिए जिसके लिए उनको मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

विजेता टीम को 40 हजार और उप विजेता टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि केरल पुलिस के पूर्व डीजी कुंदन सिंह जंगपांगी रहे। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *