पुंछ। उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को ड्रग्स एवं फूड कंट्रोल विभाग ने फूड सेफ्टी विभाग के साथ मिल कर मेंढर के बाजारों में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के इंस्पेक्टर सतीश कुमार और फूड सेफ्टी अधिकारी तारिक महमूद की अगुवाई में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यान्नों की जांच की गई। खाद्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 दुकानदारों के मौके पर चालान काटे गए।
साथ ही 11 दुकानों से खाद्यान्नों के सैंपल भी लिए गए, जिनकी मौके पर ही मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में जांच की गई। उन सैंपलों को आगे जांच के लिए जमा कर लिया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से लाइसेंस समय पर रिन्यू करवाने और बिना लाइसेंस के दुकान चलाने वालों को दो-तीन दिनों में लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए। वहीं, उपभोक्ताओं को खाद्य नियमों के प्रति जागरूक करते हुए जानकारी दी कि स्वयं खाने-पीने की वस्तुओं की जांच कर सकते हैं। उन्होंने खाद्यान्नों की गुणवत्ता, पैकिंग, एक्सपायरी, ट्रेड मार्क, आदि देखने के बाद ही वस्तुओं को खरीदने का आह्वान किया। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि अगर उन्हें किसी वस्तु की गुणवत्ता पर शक होता है तो विभाग को सूचित करें।