मां ने कोतवाली में दी नामजद तहरीर
कुंडा। पुराना कुंडा निवासी नूरजहां ने आरोप लगाया है कि शादी में दस लाख रुपये नगद और कार देने से इन्कार करने पर लड़के वालों से उनकी बेटी से तय रिश्ता तोड़ दिया। जबकि मंगनी हो चुकी थी। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है।
नूरजहां का कहना है कि उसकी बेटी की शादी महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज निवासी रियाज अली के साथ तय हुई। 8 सितंबर को मंगनी हुईं, जिसमें उसने अपनी हैसियत के मुताबिक खान-पान की व्यवस्था व सभी को उपहार दिया।
मंगनी के दिन ही लड़के वालों ने 8 अक्टूबर को शादी की तारीख तय की। बेटी की शादी के लिए सामान की खरीदारी व अन्य व्यवस्थाएं कर ली गईं। दो दिन पहले लड़के के परिजन बिना बताए उसके घर पहुंचे और दहेज में एक कार व दस लाख रुपए नगद की मांग करने लगें। महिला ने जब इतनी बड़ी दहेज की रकम देने से इन्कार किया तो लड़के वालों ने शादी से इन्कार कर दिया।
नूरजहां ने दहेज के लिए रिश्ता तोड़ने पर लड़के व उसके परिजनों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है। संवाद
……………..
युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज
कुंडा। रामबाग चौंसा गांव निवासी संगमलाल (47) को रंजिशन गांव के ही कुछ लोगों ने पीट दिया। परिजनों ने घायल का सीएचसी में इलाज कराया और मामले की नामजद तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विष्णुधर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। संवाद