Pratapgarh News: युवती को जबरन कार में बैठाया, रास्ते में पीटा


संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़

Updated Fri, 17 Nov 2023 12:39 AM IST

स्थानीय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती नगर कोतवाली के गोड़े में स्थित कौशल प्रशिक्षण में तकनीकि शिक्षा ग्रहण करने जाती है। बृहस्पतिवार को क्लास करने के बाद वह प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के करीब वाहन का इंतजार करने लगी। तभी उसके करीब एक कार आकर रुकी। जिसमे सवार दो युवकों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया। युवती का आरोप है कि युवकों ने साथ रहने की बात कही। इनकार करने पर उसकी पिटाई की। मकूनपुर चौराहे पर उसे उतारकर चले गए। पीड़िता की शिकायत पर कोहड़ौर पुलिस छानबीन करने के लिए घटनास्थल तक पहुंची। कोहड़ौर थाने के एसएसआई कमलेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। घटनास्थल नगर कोतवाली क्षेत्र में है। अभी तहरीर नहीं मिली है। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *