लीलापुर थाने के तिना चितरी गांव के समीप राजमार्ग पर आमने सामने टकराई कार व ट्रैक्टर। संवाद
लीलापुर कोतवाली के तिना चितरी गांव के समीप हुई घटना
संवाद न्यूूज एजेंसी
सगरा सुंदरपुर। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर कार व ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस हाईवे से हटवाती रही।
प्रयागराज जनपद के फूलपुर निवासी सलीम सउदी अरब में एक कंपनी में काम करता है। रविवार की सुबह वह सउदी अरब से घर आने के लिए लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। उसे लेने के लिए फूलपुर निवासी समीर (40) के साथ सलीम की पत्नी शबाना बेगम, पुत्र साजिद व वाजिद, पुत्री साहिबा व साईना भी गए थे।
अमौसी से वापस लौटते समय लीलापुर थाना के तिना चितरी गांव के करीब कार व ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लालगंज ट्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने कार चालक समीर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल सलीम, शबाना व वाजिद को मेडिकल कॉलेज भेजा। लीलापुर थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लीलापुर थाने के तिना चितरी गांव के समीप राजमार्ग पर आमने सामने टकराई कार व ट्रैक्टर। संवाद
लीलापुर थाने के तिना चितरी गांव के समीप राजमार्ग पर आमने सामने टकराई कार व ट्रैक्टर। संवाद
लीलापुर थाने के तिना चितरी गांव के समीप राजमार्ग पर आमने सामने टकराई कार व ट्रैक्टर। संवाद
लीलापुर थाने के तिना चितरी गांव के समीप राजमार्ग पर आमने सामने टकराई कार व ट्रैक्टर। संवाद