Prayagraj News: प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन पर मिलेगी फूड प्लाजा की सुविधा


Food Plaza Facility Will Be Available At Sangam, Prayag And Phaphamau Stations – Prayagraj News – Prayagraj News:प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन पर मिलेगी फूड प्लाजा की सुविधा<!– End

var e = (“article,aside,audio,canvas,datalist,details,” +
“figure,footer,header,mark,menu,nav,” +
“progress,section,time,video”).split(‘,’);
for (var i = 0; i < e.length; i++) {
document.createElement(e[i]);
}

विज्ञापन

Food plaza facility will be available at Sangam, Prayag and Phaphamau stations




संगमनगरी के प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम और फाफामऊ जंक्शन पर यात्रियों को अब फूड प्लाजा की सुविधा मिलेगी। तीनों ही स्टेशनों पर फूड प्लाजा खुलने के बाद यहां यात्रियों को तमाम राज्यों के लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। उत्तर भारत के यात्रियों को जहां छोला-भटूरा, पूड़ी-सब्जी, राजमा-चावल उपलब्ध होगा तो वहीं दक्षिण भारतीय यात्री डोसा, उत्पम, इडली आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। पावभाजी, बड़ा पाव, ढोकला, पंजाबी थाली, डीलक्स थाली आदि भी यात्रियों को फूड प्लाजा में मिलेगी। इसकी शुरुआत दारागंज स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से होगी।

प्रयागराज में अगले वर्ष लगने वाले महाकुंभ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधीन आने वाले शहर के प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ स्टेशन पर तमाम यात्री सुविधाओं का इजाफा किया जा रहा है। इसी क्रम में इन तीनों ही स्टेशनों पर फूड प्लाजा खोला जाना है।

प्रयागराज संगम स्टेशन की बात करें तो वहां फूड प्लाजा खोले जाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक फर्म का टेंडर आवंटित कर दिया गया है। यहां प्रथम तल पर फूड प्लाजा खोला जाएगा। अगले माह फूड प्लाजा की सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं, यहां सभी पांच प्लेटफॉर्म पर खानपान के भी एक-एक और स्टॉल खोले जाएंगे। इसके अलावा प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर भी फूड प्लाजा खुलेगा। यह दोनों स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।

रेलवे अफसरों के मुताबिक इन दोनों ही स्टेशनों पर बनाए जा रहे मुख्य भवन में ही फूड प्लाजा खोला जाएगा। लोकसभा चुनाव होने के बाद इसका टेंडर लखनऊ मंडल निकालेगा। लखनऊ मंडल के एडीआरएम शिवेंद्र शुक्ला का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष चुनाव अधिसूचना जारी होने के पूर्व प्रयागराज संगम स्टेशन पर फूड प्लाजा खोले जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया कर ली गई थी। टेंडर आवंटित भी हो चुका है। ब्यूरो

विज्ञापन



<!–

–>


विज्ञापन

विज्ञापन


एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें


<!–

पहले से ही सब्सक्राइबर हैं? Login

–>




Next Article

<!—->


epaper_image

Other Properties:

© 2023-24 Amar Ujala Limited



फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है


अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और
100

Loyalty


कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर

और जानें

ब्राउज़र में ही

X

Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप



क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *