मुंबई. मनोरंजन जगत में कपूर परिवार का बड़ा योगदान रहा है. परिवार के सभी पीढ़ियों ने सिनेमा को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. इस खानदान में सबसे पहले पृथ्वीराज कपूर ने ही कला की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने अपने दम पर मुंबई में एक खास जगह बनाई और फिर पीढ़र दर पीढ़ी उनका परिवार मनोरंजन की दुनिया में खास काम कर रहे हैं. पृथ्वीराज कपूर की फिल्मों और उनके बेटों के लेकर तो आपने कई बार पढ़ा होगा लेकिन क्या आप उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं. शायद जवाब ‘ना’ में होगा. आइए, पृथ्वीराज कपूर के सबसे खास रिश्ते के बारे में बात करते हैं.
पृथ्वीराज कपूर का जन्म 3 नवम्बर 1906 को हुआ था. उनके पिता बशेश्वरनाथ कपूर पेशावर में पुलिस अफसर थे. वहीं, उनके दादा दीवान केशवमल कपूर तहसीलदार थे. 8 भाई बहनों में पृथ्वीराज कपूर सबसे बड़े बेटे थे. उन्होंने पेशावर के एडवर्ड कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी और इसके बाद वे वकालत करना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में शामिल होने का निर्णय लिया.
Kapoor Family
15 की उम्र में हुआ था गौना
पृथ्वीराज कपूर का प्यार और शादी फिल्मों जैसा नहीं था. पुराने दौर की तरह उनकी अरेंज मैरिज हुई थी लेकिन पत्नी को देखते हुए वे उन्हें दिल दे बैठे थे. बताया जाता है कि उनकी बात पक्की तो बहुत पहले हो गई थी लेकिन 17 की उम्र में उनकी शादी रामसरनी मेहरा से हुई थी. जब गौना हुआ तब रामसरनी की उम्र 15 साल थी. पृथ्वीराज और रामसरनी के बीच हमेशा बेहद प्यार रहा. जितना पृथ्वीराज अपनी पत्नी को समझते थे, उतना ही रामसरनी भी परिवार और पति के प्रति समर्पित थीं. जब पृथ्वीराज 18 साल के थे तब वे उनके घर राज कपूर का जन्म हुआ था. राज कपूर के बाद इनके घर शशि और शम्मी कपूर का जन्म हुआ. इनकी एक बेटी भी थी, जिसका नाम उर्मिला था. वहीं, इनके दो बच्चों को बीमारी से निधन हो गया था.
कर्ज तले दबे थे राज कपूर, दोस्त बना संकटमोचक, हिट होते ही शोमैन ने की ऐसी हरकत कि हमेशा के लिए बंधी गांठ
पति की मौत के 16 दिन बाद हुआ निधन
जीवन के तमाम उतार चढ़ाव के दौरान रामसरनी और पृथ्वीराज कपूर ने एक दूसरे का साथ दिया. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. पृथ्वीराज और रामसरनी दोनों का ही निधन कैंसर की वजह से हुआ था. पृथ्वीराज कपूर का निधन 29 मई 1972 को हुआ था. उनके निधन के 16 दिन बाद रामसरनी का 14 जून 1972 को निधन हो गया था.
.
Tags: Entertainment Special, Prithviraj, Raj kapoor, Shammi kapoor, Shashi Kapoor
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 07:38 IST